हाँकी स्टेडियम को पूर्ण करने की मांग.. ,संध पदाधिकारियो ने दिया आयुक्त को ज्ञापन..

SCAN COPYहाँकी स्टेडियम को पूर्ण करने हेतु संघ ने ज्ञापन सौपा

अम्बिकापुर:- सरगुजा जिला हाँकी संघ के द्वारा आगामी 10 जनवरी 2014 से प्रस्तावित संभागीय हाँकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, लेकिन पी.जी. काँलेज अम्बिकापुर में स्थित हाँकी स्टेडियम का कार्य अभी तक अपूर्ण है, जिसके कारण जिले में हाँकी की गतिविधि ठप्प पड़ी है, क्योकि पहले उसी स्थान पर हाँकी  प्रतियोगिता आयोजित होती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज जिला सरगुजा हाँकी संघ के सचिव राजेष सिंह, कोषाध्यक्ष नवनीकांत दत्ता, जिला सदस्य राजेष सराठे सहित हाँकी संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण ने नगरपालिक निगम अम्बिकापुर के आयुक्त ए.के. हलदार से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा तथा अनुरोध किया कि प्रतियोगिता पूर्व मैदान का टेंडर वर्क पूरा कर लिया जाये ताकि प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय सारिणी से कराई जा सके।
ज्ञापन देने के पश्चात् नगर निगम आयुक्त के द्वारा हाँकी संघ के पदाधिकारियों के साथ पी.जी. काँलेज  स्थित हाँकी स्टेडियम का मौके पर निरक्षण कर संबंधित अधिकारियों को स्टेडियम से संबंधित कमियों को जल्द से जल्द पुरा कर प्रतियोगिता हेतु स्टेडियम तैयार करने के निर्देष दिये।
सरगुजा हाँकी संघ के प्रतिनिधि मण्डल हाँकी स्टेडियम के विस्तार के लिए षिघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह से मुलाकात करेंगें। उक्ताष्य की जानकारी संघ के सचिव राजेष सिंह ने दी।