कांग्रेस के संभागीय शफी ने सूरजपुर के कई गांवो का किया दौरा।

 

अम्बिकापुर

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद एवं किसान कांग्रेस के महासचिव शषि श्रीवास्तव के द्वारा आज सूरजपुर जिला अंतर्गत सिलफिली व जयनगर समिति अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में किसानों के बुलाने पर दौरा की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली और समिति में धान बेचने में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली।
सिलफिली व जयनगर समिति अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के किसानों ने अपनी समस्याओं को संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद के सामने रखते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में बुलाया और उनको अपने समस्याओं से अवगत कराया किसानों ने बताया कि क्षेत्र के सिलफिली व जयनगर समिति के प्रबंधकों द्वारा किसानों को धान की बोरी भरने व बोरी छलनी के एवज् में 7 रूपये प्रति बोरी देने का प्रावधान है, किन्तु प्रबंधकों द्वारा 7 रूपये प्रति बोरी तौलाई, बोरी भरने व छलनी करने का न देते हुए उल्टे किसानों से ही इसकी रकम ली जा रही है। वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा यह प्रावधान है कि प्रति बोरी 700 ग्राम सुखती के रूप लिया जायेगा, किन्तु जयनगर समिति के द्वारा 1 किलो प्रति बोरी अलग से लिया जा रहा है। किसानों द्वारा जब नियम की दुहाई दी जाती है तो किसानों के साथ बदसलुकी और उनकी धान नहीं खरीदने जैसे कृत्य समितियों द्वारा किया जा रहा है।
किसानों की षिकायत के बाद संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद ने सैकड़ों किसानों के साथ जयनगर व सिलफिली समिति केन्द्रों में जाकर समस्याओं पर चर्चा की और जल्द से जल्द समस्याओं के निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद, किसान कांग्रेस के प्रदेष महासचिव शषि श्रीवास्तव, किसान कांग्रेस सूरजपुर जिलाध्यक्ष राधे गुप्ता, रमेष दनोदिया, दुर्गाषंकर दिक्षित, निर्मल बेग, दुर्गेष गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, पहाड़गंज सरपंच सत्यनारायण सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन, विभिन्न ग्रामों के किसान व ग्रामीणजन उपस्थित थे।