अम्बिकापुर को स्मार्ट सिटी बनाने “सिटी टास्क फ़ोर्स” का हुआ गठन..!

अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौषल के मार्गदर्षन में अम्बिकापुर को स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने प्रषासन पूरी प्रतिबद्धता एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। इसके लिए ‘‘सिटी टास्क फोर्स‘‘ समिति का गठन किया गया है। इस समिति के माध्यम से नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए अम्बिकापुर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर शहर का स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
‘‘सिटी टास्क फोर्स‘‘ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समिति के माध्यम से अम्बिकापुर के रिंग रोड का त्वरित एवं गुणवŸापूर्ण निर्माण, प्रतापपुर रोड निर्माण, शहर में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु रूट का निर्धारण एवं क्रियान्वयन, सिटी बसों के लिए रूट का निर्धारण करते हुए सुव्यवस्थित संचालन, महामाया पहाड़ का सौन्दर्यीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, शहर में सुकर एवं अन्य समस्याओं का निराकरण, प्रेरणा कोचिंग एवं प्रयास संस्था का उद्देष्यपूर्ण संचालन किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती कौषल ने कहा कि रिंग रोड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण चार महीने के भीतर कराना आवष्यक है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पाइप लाईन बिछाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सड़क विकास अभिकरण के अधिकारियों को प्रतापपुर सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने निर्देषित किया है। कलेक्टर ने शहर के भीतर सिटी बस संचालन के लिए रूट एवं स्टॉपेज निर्धारित करने कहा है। उन्होंने कहा कि सिटी बस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेषन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धारित स्थानों पर बसें चलाई जाएंगी। शहर में सूकर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सूकर पालकों पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए हैं।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को महामाया ऑक्सीजोन के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव शीघ्र बनाकर प्रस्तुत करने निर्देषित किया है। उन्होंने निगम प्रबंधन को ट्रांसपोर्ट नगर का सुव्यवस्थित विकास शीघ्र सुनिष्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा कोचिंग, प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी नियमित रूप से कराएं तथा विद्यार्थियों से विषयवार फीडबैग भी प्राप्त करें। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध अस्पताल में बाउण्ड्रीवाल तथा गुणवत्ता सड़क निर्माण सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं।
कलेक्टर द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करने के उद्देष्य से आज शहर के देवीगंज रोड, सदर रोड, ब्रम्ह रोड सहित अन्य मार्गो का निरीक्षण करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने शहर के गुदरी बाजार, बरेजपारा, गर्ल्स स्कूल रोड, निषांत मेडिकल के बगल में स्थित पार्किंग स्थल तथा पुराने बस स्टैण्ड में निर्धारित पार्किंग स्थल के साथ ही अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के निर्धारित सड़कों पर पार्किंग के लिए मार्किंग करने के निर्देष दिए, ताकि लोग अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर खड़ी कर सकें। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने यातायात पुलिस के कर्मचारियों को निर्देषानुसार कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देषित किया। गौरतलब है कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए पार्किंग स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभाकर पाण्डेय, तहसीलदार रमेष मोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘‘सिटी टास्क फोर्स‘‘ समिति में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, वनमण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा, जिला मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के संयुक्त संचालक सह अधीक्षक डॉ. ए.के. जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभाकर पाण्डेय,  छत्तीगढ़ सड़क विकास अभिकरण, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं छत्तीगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर. नागवंशी, सहायक संचालक शिक्षा आशीष दुबे, नगर पालिक निगम की आयुक्त श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, नगर पालिक निगम के सहायक अभियंता रमेश सिंह, एनआरएलएम के प्रभारी  योगेश उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार रमेश मोर एवं जनपद पंचायत अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.के. सिन्हा सदस्य सचिव बनाए गए हैं।