कांति पटेल को नही अब किसी सहारे की जरूरत

रायपुर

जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम कुम्हारी की रहने वाली कांति पटेल अब बिना किसी सहारे के बेहतर तरीके सेे अपना जीवन यापन कर रहीं हैं। पति की मृत्यु के बाद पहाड़ सी मुसीबत उनके सामने आ खड़ी थी। वो आगे अब अपना गुजर-बसर कैसे करेंगी यह बहुत बड़ी समस्या थी, ऐसे समय में छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना कांति पटेल को संबल प्रदान करते उनके जीवन यापन का सहरा बनी।
श्रीमती कांति पटेल बताती हैं कि उनके पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु होने से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा था। ऐसे में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई। विभाग द्वारा उन्हें सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। सिलाई मशीन मिलने से उन्हें अपनी जिन्दगी को संवारने का मौका मिला। वो गांव की महिलाओं के कपड़े सिलने का कार्य करने लगी। इससे उन्हें अच्छी आमदनी भी होने लगी है। श्रीमती कंाति पटेल को मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत चावल और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ भी मिल रहा है, जिससे वो आत्म निर्भर होकर अपना गुजर बसर आसानी से कर रही हैं।