चौकीदार की मिली लाश.. 28 हजार भी गायब..जांच में जुटी पुलिस!..

बालोद..जिले के एक आरा मिल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है..वही मौके पर पहुँची हुई है..और प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर ही है..यही नही   फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीमें भेजी गई है..

Random Image

जानकारी के मुताबिक बालोद थाना क्षेत्र के झलमला -परसदा मार्ग पर स्थित ज्योति फर्नीचर&सा मिल के भीतर ही मिल के चौकीदार कृष्णा गौड़ की लाश मिली है..और मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले है..
वही मिल संचालक के मुताबिक मिल मे रखे 28 हजार रुपये भी गायब है..जिससे यह कयाश लगाए जा रहे है..की चोरी की वारदात के दौरान चौकीदार की हत्या की गई होगी..

बहरहाल पुलिस अब इस मामले के हर पहलुओं पर जांच कर रही है..और डॉग स्क्वायड की टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है..