रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

 अम्बिकापुर

रसोई गैस के दाम में हुये इजाफा को लेकर अम्बिकापुर नगर में महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से घड़ी चैक पर गैस सिलेण्डर रख प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि भारत की बहुत सी आर्थिक समस्याओं में महंगाई की समस्या एक मुख्य है। वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यंत विकराल रूप धारण कर चुकी है। कुछ समय से खाद्यान्नों और कई उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्यों में भारी वृद्धि कर दिया है।

सितम्बर से अब तक एलपीजी में 271 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है एवं बिना सब्सिडी के रसोई गैस में 86 रूपये का इजाफा हुआ है। अभी हाल ही में होली का त्यौहार आने वाला है जिससे मध्यम वर्ग एवं निम्र वर्ग के लोगों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने एक महीने में चार बार से अधिक धन जमा करने या निकासी पर न्यूनतम 150 रूपये शुल्क लगाना शुरू किया है। एक्सिस बैंक ने भी इसी तरह का कदम उठाया है एवं एसबीआई के बचत खाता पर 50 रूपये का शुल्क निर्धारित है। बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोग हलाकान हैं। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संध्या रवानी, ग्रामीण अध्यक्ष मधु दीक्षित, सीता गुप्ता, सरिता पांडेय, अभय तिवारी, अंचल गोस्वामी, शेखर गुप्ता, सुमन सिंह सहित काफी संख्या में महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।