एसडीएम द्वारा विद्यालय एवं उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

अम्बिकापुर 19 अगस्त 2014
अम्बिकापुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एन.एस. भगत द्वारा गत दिवस लुण्ड्रा विकासखण्ड के विद्यालयों एवं उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसडीएम द्वारा प्राथमिक शाला डकई के निरीक्षण में पाया गया कि प्रधान पाठक श्री देवलाल 6 से 9 अगस्त तक बिना अवकाष स्वीकृति के अवकाष पर चले गए है। प्रधान पाठक द्वारा उपस्थिति पंजी का प्रमाणीकरण नहीं किया जाना पाया गया।
एसडीएम द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डकई के निरीक्षण में पाया गया कि षिक्षक पंचायत श्री राजेष सोनी 4 से 9 अगस्त तक बिना अवकाष स्वीकृति के विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। मध्यान्ह भोजन की जांच में पाया गया कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है।
डचित मूल्य दुकान डकई के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विक्रेता श्री विष्णु यादव द्वारा मूल्य सूची बोर्ड का प्रदर्षन नहीं किया गया है। स्टाॅक पंजी वितरण केन्द्र में नहीं पाया गया। एसडीएम श्री भगत ने बताया है कि अनुपस्थित पाए गए षिक्षकों तथा उचित मूल्य दुकान संचालक के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।