इन्द्रदेव को प्रसन्न करने 24 घंटे का अखंण्ड हरिकीर्तन किया गया

सूरजपुर (प्रतापपुर)

बारिश नही होने पर इन्द्रदेव को प्रशन्न करने के लिए ग्राम बगडा में 24 घंटे का अखंण्ड हरिकीर्तन किया गया । इस दौरान ग्राम के सभी लोग शामिल हुए अंत में हवन एवं भंडारा के साथ इसका समापन किया गया । अचानक बारिश के नहीं होने से प्रतापपुर के अधिकांश क्षेत्र मे धान फसल पर विपरित प्रभाव पड़ना आरंभ हो गया है।
अवर्षा के साथ फसल पर कीट प्रकोप से फसल पर बड़े पैमाने पर विपरित असर पड़ रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए ग्राम बगडा में इन्द्रद्रेव को प्रशन्न करने के लिए 24 घंटे का हरिकीर्तन का आयोजन किया गया । ग्राम के पुरोहित मुरली प्रसाद दुबे के द्वारा ग्राम यजमान प्रतिनिधि दादुप्रसाद तिवारी के द्वारा समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति मेें ग्राम देवता की पूजा – अर्चना कर गाने बाजे के साथ हरिकीर्तन किया गया । तत्पश्चात मंगलवार को हवन एवं भंडारा से कार्यक्रम का समापन किया गया इस अनुष्ठान को सफल बनाने में पंडित कृपालनाथ तिवारी , बनारसी तिवारी , लल्लू राज पाण्डेय , रामनरेश तिवारी , भादवाराम , घनश्याम तिवारी , गुलाब राम बैगा , बुधन राम, गौसलाल पैकरा , अखिलेश्वर तिवारी , मुन्न भगत , रामफल , रामवृक्ष राजवाडे , यमुना प्रसाद तिवारी , राजेन्द्र तिवारी , दीपक , मोनू , राजा सुशाील , मेरसाय , निलेश , सीरघाटी , महाप्रसाद , अवधलाल, अशोक वीडि़यों शिवकुमार , जयसाय , जनार्दन , चाहत आदि उपस्थित रहे ।