भालू के हमला से बालक गंभीर

अम्बिकापुर

गांव के ही दोस्तों के साथ पास के जंगल में बकरी चराने गये बालक को झाडि़यों में छुपा एक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार माड़ी चलगली निवासी तुका पिता भदना 10 वर्ष 8 सितम्बर की सुबह गांव के ही अपने साथियों के साथ गांव सेे लगे जंगल में बकरी चराने गया हुआ था। जंगल पहुंचने पर तुका सहित उसके साथ जंगल में बकरियों को छोड़ खेलने लगे। उसी दौरान झाडि़यों में छुपा एक व्यस्क भालू तुका पर हमला कर दिया। जिसे देख उसके साथ भागकर गांव पहुंचे और भालू के काटने की बात गांव के लोगों को बताये जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे और बालक पर हमला कर रहे भालू को शोर मचाकर खदेड़ा। भालू के हमले से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देख परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां बालक का उपचार जारी व गंभीर हालत बनी हुई है।