मादक उत्तेजक दवाइयों के साथ एक अपचारी बालक गिरफ्तार…..

बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) 158 नग कप सिरप एवं 2652 नग कैप्सूल, टेबलेट अवैध मादक उत्तेजक दवाइयों के साथ एक अपचारी बालक को स्पेशल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्ग दर्शन में जिले में अवैध कारोबारियों एवं नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर पी साय के द्वारा चलाये गए अभियान के तहत  मंगलवार की रात्रि में स्पेशल पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना मिली की एक व्यक्ति विजय बस क्रमांक सी.जी. 15 ए.बी. 0380 से पंचवटी ढाबा के पास मादक उत्तेजक नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए उतरेगा की सुचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर पी साय को अवगत कराया गया. जिनके मार्ग दर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर भगत तथा नगर पुलिस अधीक्षक डी के सिंह के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम व् थाना सूरजपुर के स्टाफ के साथ पंचवटी ढाबा सूरजपुर के पास मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर एक अपचारी बालक पकड़ा गया जिसके कब्ज़े से मादक उत्तेजक नशीली दवाइयां बरामद किया गया जो क्रमश (01) SPASMO – PROXYVIN PLUS – 1152 नग 8 डब्बा, (02) – ALPRAZOLAM TABLETS IP ANZZILUM 0.5 – 1500 नग 2 डब्बा, कूल – 2652 नग कैप्सूल, टेबलेट, (03) – ALTOREX-CT SYRUP – 80 नग, RESKOP COUGH SYRUP – 78 नग, कूल – 158 नग कप सिरप। और कूल कीमत – 29064 रूपए को बरामद किया गया जिसे विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही कर एनपीडीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार बाल न्यालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सरफ़राज़ फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक  प्रमोद पांडेय, संजय सिंह, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक विशुन देव पैकरा, राहुल गुप्ता, दिनेश ठाकुर, कृष्ण कांत पांडेय, श्याम सिंह, सीताराम पैकरा, महेंद्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, जगत पैकरा, वसीम रजा, राजू रंजन सोनी, सत्येंद्र दुबे सक्रिय रहे।