शिक्षको की कमी और प्राचार्य पर निलंबन की कार्यवाही का विरोध : छात्रो नें किया चक्काजाम

  • अभाविप के नेतृत्व में छात्रों ने किया चक्का जाम
  • शिक्षकों की कमी व प्रभारी प्राचार्य के निलंबन का विरोध

बलरामपुर-रामानुजगंज

आज रामचन्दरपुर हायर सेकेन्ड्री स्कूल के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सनावल मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। छात्र स्कूल में शिक्षकों की कमी व प्रभारी प्राचार्य के निलंबन के विरोध में सड़क पर उतरे थे। अभाविप के जिला सहसंयोजक अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय में छात्रों ने ताला लगा दिया। लगभग तीन घंटे तक सनावल रामचन्दरपुर मार्ग जाम कर दिया गया। सड़क पर उतरे छात्रों ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारे बाजी की। शिक्षकों की कमी को देखते हुये महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी छात्रों का सहयोग करते हुये विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

रामचन्दरपुर हायर सेकेन्डी स्कूल में शिक्षकों की कर्मी के कारण छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। अभी तक कई विषयों की पढ़ाई भी अधुरी है। इसके साथ ही पिछले दिनों प्रभारी प्राचार्य के निलंबन से छात्र-छात्राएं और ज्यादा परेशान हो गई। आज इसी बात को लेकर छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में  स्कूल से ही रैली निकाल रामचन्दरपुर – सनावल सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की गई। लगभग तीन घंटे तक रहे जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर मौके पर रामानुजगंज एसडीएम पहुंचे और छात्रों की समस्याएं सुनी। एसडीएम के द्वारा संतोषजनक आश्वासन के बाद  छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया। इस दौरान रामानुजगंज नगर अध्यक्ष अजय यादव, नगर मंत्री अमित उपाध्याय, रामचन्दरपुर प्रमुख राहुल गुप्ता, छात्रसंघ अध्यक्ष विनय ठाकुर, सह सचिव सीतापति, कलाम, जग्गू तिर्की, छोटेलाल, प्रमोद राम दिलीप ठाकुर, राजकुमार सिंह, सुनिल कुमार, धमेन्द्र कुमार, शाला नायक सुनिल यादव सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।