Chhattisgarh News: दहेज में महंगे सामान के लिए विवाहिता से मारपीट, पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर. शादी के कुछ दिनों बाद ही महंगी बाइक और दहेज के सामान के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ महिला थाने में जुर्म दर्ज किया गया है. महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीपत क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी सात महीने पहले कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम मंझुली निवासी मो. शौकत (25 वर्ष) से हुई थी. शादी के दौरान युवती के घर वालों ने दहेज में बाइक, फ्रीज, टीवी समेत अन्य सामान दिए. शादी के कुछ दिन बाद ही महंगी बाइक और अन्य सामान के लिए शौकत अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. इसमें उसके पिता इशराफ, मां साबिया बी और ननद गुफराना बेगम भी साथ देती थी.

विवाहिता ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी. इस पर मायके वालों ने मुंझली जाकर उसके ससुराल वालों को समझाइश दी. पीड़िता ने बताया कि 19 नवंबर की रात पति, सास और ननद से उसे खाना नहीं दिया. साथ ही उसे एक कमरे में बंद कर पिटाई की. महिला ने किसी तरह इसकी जानकारी अपने मायके में दी. इस पर मायके वाले उसे अपने साथ ले आए. पीड़ित ने घटना की शिकायत महिला थाने में की. इस पर पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. यहां समझौता नहीं होने पर पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है.