रमन सिंह का पहला कार्यकाल ठीक था.. लेकिन अब नियंत्रण खो चुकी है सरकार : TS

Opposition leaders , Chhattisgarh assembly, t.s.singh dev , press conference, ambikapur
  • अधिकारियों की भावनाओं पर काम कर रही सरकार-नेता प्रतिपक्ष
  •  प्रेेेस कांफ्रेस में टी.एस.सिंह ने आउटसोर्सिंग और प्रदेश के हालात पर की चर्चा

अम्बिकापुर

सरकार को जनता चुनती है, उसी अनुसार सरकार को भी जनता संवेदना के अनुरूप काम करना चाहिए, परंतु रमन सरकार अधिकारियों की भावनाओं पर काम कर रही है। सब अधिकारी की मनमानी चलेगी, तो जनप्रतिनिधि किस काम के। जनप्रतिनिधियो के निर्णय को क्रियान्वयन करने का काम अधिकारियों को करना चाहिए परंतु ऐसा नहीं हो रहा हैं। आज नगर के हाॅटल मयूरा में एक पे्रसवार्ता के दौरान प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव उक्त बातें कही।

श्री सिंहदेव ने कहा कि रमन सरकार का पहला कार्यकाल ठीक था लेकिन दूसरे कार्यकाल में काफी गिरावट देखी गयी। अब तीसरा कार्यकाल तो बिलकुल भी नाखुश करने वाला है। श्री सिंहदेव ने रमन सरकार पर तीखे वार करते हुये कहा कि रमन सरकार ने अनेकों फैसले लिए परंतु चुनाव के बाद सारे फैसले धरे के धरे रह गये। चुनाव से पहले सरकार ने राशन कार्ड बनवाये और कहा कि राशन कार्ड बनाने में कोई चूक नहीं हुई है। परंतु चुनाव के बाद भी राशन कार्ड में गड़बडी की बात कहकर हजारों राशन कार्ड काट दिये गये। उसी तरह धान का बोनस देने की बात भी झुठी निकली। प्रदेश में विद्युत व्यवस्था में सुधार की बात कहने वाले रमन सरकार के राज में सामान्य घरों में भी 20-40 हजार के बिल आने समस्या कई घरों में सामने आ रही है। कहीं तो 6-6 माह में एक साथ थमा दिया जा रहा है। जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  यही नही बीपीएल परिवार वालों को मीटर तक नहीं मिल पा रहा है। शासन ने किसानों को बीज उपलब्ध कराया था परंतु पूरी फसल ही नष्ट हो गई। शिक्षा हो या स्वास्थ्य सभी में प्रदेश पीछे है। गरीबी में छत्तीगढ़ पहले नम्बर पर है। उच्च शिक्षा के लोगों को बाहर से लाकर भर्ती कराया जा रहा है। व्यापारी हित की बात करने वाले रमन सरकार उनके अनुरूप भी काम नहीं कर पा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22  लाख किसानों को बीज देने का निर्णय लिया है। पहले की तरह अगर बीच की क्वालिटी खराब निकली तो क्या होगा यह सोचकर भी डर लगता है। सरकार को कमीशन के चक्कर में रिस्क नहीं लेना चाहिए। किसानों को बीज बाटने की सोंच कितनी भी अच्छी हो परंतु परिणाम गंभीर होगे। सरकार को चाहिए की बीज की जगह किसानों को पैसे उपलब्ध करा दे ताकि वे खुर्द ही अच्छी क्वालिटी का धान बीज खरीद सके। नेता प्रतिपक्ष ने आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के मुद्दो के बारे में कहा कि उनके द्वारा किसानों की स्थिति सहित आॅउट सोर्सिंग, लाॅयन आर्डर व मीडिया के स्वतंत्रता को प्रभावित करने की शाजिस सहित अन्य मुद्दो को सामने लाया जायेगा।