नागालैंड चुनाव : बीजेपी और एनपीएफ को 29-29 सीट.. 2 सीट में निर्विरोध निर्वाचन

नई दिल्ली : हालही में हुए राज्यों के विधानसभा चुनावों में नागालैंड विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आ गए हैं.. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन और एनपीएफ गठबंधन को 29-29 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है..आपको बतादें की इस 60 सीटों की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों का बहुमत चाहिए.. जबकी यहां दो सीटों में एक पर जेडीयू और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.. और दोनों ने ही सरकार बनाने में बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है.. इधर जेडीयू की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की गई है.. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी तोंगपांग ओज़ुकुम ने कोहिमा में बीजेपी लिए समर्थन पत्र दाखिल किया है..

दरअसल नागालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.. और उसके परिणाम यह हुए की एनडीपीपी को 17 सीटों पर और  बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली… इस तरह बीजेपी गठबंधन ने 29 सीटें अपने नाम कर ली.. प्रदेश में सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 29 सीटों पर जीत मिली है..गौरतलब है कि 60  सीटों की विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे.. जिसमे NDPP के प्रमुख नेफियू रियो उत्तरी अंगामी 2 सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो गए, इसलिए इन सीटों पर मतदान नहीं हुए थे..