छत्तीसगढ़: टीआई सस्पेंड… जुआरियों पर कार्रवाई नहीं करने पर आईजी ने लिया एक्शन!

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पथरिया टीआई आलोक सुबोध के खिलाफ एक्शन लिया गया है। उन्हें बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने निलंबित कर दिया है। टीआई के खिलाफ ये कार्रवाई जुए की फड़ में कार्रवाई नहीं करने के चलते की गई है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें रक्षित केंद्र मुंगेली में रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पथरिया इलाके से लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां बड़े पैमाने में जुआ खिलाया जा रहा है। जिसके शिकायत पुलिस से भी की जा रही थी। मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी । जिसके चलते पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में थी।

इधर, लगातार शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो किसी ने पथरिया इलाके के जुए की फड़ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेलने नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जंगल में बड़ी संख्या लोग जमा हुए हैं। सभी जुआ खेलने में मस्त थे। ये वायरल वीडियो पथरिया के कुठेली गांव बताया जा रहा है। जहां लग्जरी कार में दूसरे जिले से भी लोग जुआ खेलने के लिए पहुंचते थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि यहां रोज करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा का दांव लगाया जाता था। इस बीच पूरे घटनाक्रम का वीडियो आईजी के पास पहुंच गया। तब आईजी ने ये कार्रवाई की है।