राज्यपाल श्री टंडन ने रक्तदान संबंधी पुस्तक का विमोचन किया…

????????????????????????????????????

रायपुर

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में डॉ. अरविंद नेरल द्वारा लिखित पुस्तक ‘तुम मुझे खून दो’ का विमोचन किया। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि रक्तदान के संबंध में अनेक भ्रांतियां हैं, जिसे दूर किया जाना जरूरी है और इस संबंध में जन-जागरूकता लाये जाने की आवश्यकता है। इस दिशा में यह पुस्तक एक सराहनीय और सफल प्रयास है। उन्होंने लेखक को इस संबंध में बधाई दी। पुस्तक में रक्तदान से संबंधित रोचक तथ्य एवं जानकारी दी गई है। यह पुस्तक रक्तदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा भ्रांतियों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी और रक्तदान प्रोत्साहकों के लिए मार्गदर्शिका का काम करेगी। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. शशांक गुप्ता, अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीमती इंदिरा मिश्रा, पद्मश्री डॉ. ए. टी. दाबके, डॉ. श्रीमती गायत्री दाबके एवं डॉ. संगीता नेरल भी उपस्थित थीं।