क्रैश होते हेलिकॉप्टर का वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने किया दावा- ‘ये चॉपर वही है, जिसमें CDS बिपिन रावत थे’, देखें- कहां का है क्लिप और क्या है पूरी सच्चाई

बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत सहित 13 अन्य लोगों की जान चली गई। मृतकों में CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थीं। इसके दुखद हादसे के बाद से, इस घटना की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। ऐसे ही एक वीडियो में में एक क्रैश होते हेलीकॉप्टर का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर वही है, जिसमें CDS बिपिन रावत थे।

वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा हेलीकॉप्टर MI-17 V5 नहीं था जो 8 दिसंबर को तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह एक सीरियाई Mi17 था जिसे 2020 में मार गिराया गया था। हेलीकॉप्टर को अल-नायरब, इदलिब पर मार गिराया गया था। घटना फरवरी 2020 की है।

यहां देखें वीडियो

ये रहा घटना का पुराना वीडियो