बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज के सेमीफाईनल से बाहर हुई सायना।

 अंतिम मैच में युन जू बेई को कड़े मुकाबले में हराया फिर भी फाईनल मे नही पंहुची,, सायना

लगातार दो मैच हारने  के बाद साइना ने शुक्रवार को तीसरे मैच में कोरिया की युन जू बेई को कड़े मुकाबले में हराकर वापसी करने के बाद भी भारत की  दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी.

भारत की 23 वर्षीय साइना ने कुआलालंपुर बैडमिंटन स्टेडियम में एक घंटे चले मुकाबले में जू बेई को 21-11, 17-21, 21-13 से हराया. जू बेई खिलाफ यह साइना की छठी जीत है जिन्होंने हाल में फ्रांस सुपर सीरीज और विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ी को हराया था.

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी साइना को इससे पहले जपान की मिनात्सु मितानी और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली शुएरूई के हाथों अपने पहले दो ग्रुप बी मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

साइना को अगले दौर में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत रखने के लिए शुक्रवार को जू बेई को सीधे गेम में हराने की जरूरत थी लेकिन यह ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ऐसा नहीं कर पाई और अंतिम चार में जगह बनाने में विफल रही. शुएरूई ने इसके बाद मितानी 21-11, 21-14 से हराकर साइना, जू बेई और मितानी के बीच दूसरे स्थान के लिए त्रिकोणीय टाई कर दिया.

टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक ऐसी स्थिति में ग्रुप बी के उप विजेता का फैसला दोनों के जीते और हारे हुए गेम के अंतर से होना था. गणना करने पर जू बई ने साइना और मितानी को पछाड़ दिया और वह ग्रुप बी से उप विजेता रहते हुए अंतिम चार में पहुंची.

साइना ने बेहतर प्रदर्शन किया. पहले गेम में एक समय साइना और जू बेई 6-6 से बराबर चल रहे थे लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार छह अंक जीतकर मजबूत बढ़त बना ली. उन्होंने इसके बाद अपनी बढ़त को 15-7 तक पहुंचाया और इसके बाद उन्हें पहला गेम जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई.

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन ब्रेक के समय जू बेई 11-10 की बढ़त बनाने में सफल रही.

साइना ने ब्रेक के बाद अधिक आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन इसके बावजूद बेई को अंक हासिल करने से नहीं रोक पाई. कोरियाई खिलाड़ी ने अपनी बढ़त को 15-12 तक पहुंचाया. साइना ने वापसी करते हुए स्कोर 16-17 किया. कोरिया खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 20-16 किया. साइना ने एक गेम प्वाइंट बचाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने विरोधी को बराबरी हासिल करके मैच में वापसी करने का मौका दे दिया.

निर्णायक गेम में साइना शुरू से हावी रही. भारतीय खिलाड़ी ने 4-0 की बढ़त बनाई. जू बेई ने स्कोर 4-8 किया लेकिन साइना ने ब्रेक तक 11-5 की मजबूत बढ़त बना ली. बेक के बाद जू बेई ने वापसी की कोशिश की लेकिन साइना ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए 21-13 से जीत दर्ज करके मैच अपने नाम किया.