संसद मे सचिन से आटोग्राफ लेने,, सांसदो मे मची होड,,

नई दिल्ली।

किसी भी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जब शीतकालीन सत्र में राज्यसभा पहुंचे तो वहां का नजारा देखते ही बनता था।पहली बार राज्यसभा मे पंहुचे सचिन को जहां भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर  बधाई दी गई वहीं सांसदों में उनका ऑटो ग्राफ लेने की होड़ मच गई।

संसद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को पहली बार सदन में पहुंचे लिटिल  मास्टर  आकर्षण का केंद्र बने रहे। धारीदार शर्ट  के उपर काले रंग का स्वेटर पहने सचिन बैठक शुरू होने के कुछ देर पहले सभापति के कक्ष वाले रास्ते से सदन में आए। उनके आते ही सबकी निगाहें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर टिक गई।

कई सासंद  ने सचिन का  मुस्कुराते हुए  स्वागत किया। सदन की बैठक होने के बाद 12 साल पहले संसद पर हुए हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभापति हामिद अंसारी ने कहा यह बड़े ही गर्व की बात है कि सदन के मनोनीत सदस्य और जाने-माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला किया है। इस पर पूरे सदन की ओर सभापति ने बधाई दी। वहीं सदस्यों ने भी मेजें थपथपाकर बधाई दी। इस पर सचिन तेंदुलकर ने खड़े हुए और दोनों हाथों को जोड़कर सबका आभार व्यक्त किया। विभिन्न दलों के सदस्यों की ओर से कई मसलों पर हंगामे की वजह से कुछ देर में सदन की बैठक स्थगित हो गई। बैठक स्थगित होने के बाद सदस्य मास्टर ब्लास्टर सचिन के पास पहुंच गए और उनका ऑटोग्राफ मांगा।