साल के पहले दिन तिरुपति में तीन करोड़ का चढ़ावा

तिरुपति

आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में नए साल पर 80 हजार से अधिक भक्तों ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। साल के पहले ही दिन शुक्रवार को मंदिर में करीब तीन करोड़ रुपए की नकदी चढ़ाई गई। यह सोने-चांदी के गहनों के अलावा है।

इसी तरह शिर्डी के साईं मंदिर में भक्तों ने 24 से 27 दिसंबर के बीच साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का चढ़ावा भेंट किया गया।

इस दौरान भक्तों ने 3,481 ग्राम सोना और दस किलो चांदी भी चढ़ाई। राष्ट्रीयकृत बैंकों में संस्थान के खातों में 1190 करोड़ रुपए जमा हैं। इसके अलावा संस्थान के पास 305 किलो सोना और तीन हजार 647 किलो चांदी है।