मंदिर में भक्त ने चढाया 5 किलो की सोने की तलवार, बाजार में 1 करोड़ रुपए कीमत.

देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक तिरुपति बालाजी मंदिर शामिल है। यहां हर साल लाखों-करोड़ों रुपये का दान आता है। लेकिन कभी-कभी कोई भक्त खुद ही इतना दान कर देता है कि सुर्खियों में आ जाता है। हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में पांच किलो से ज्यादा सोने की निर्मित तलवार मंदिर में दान की है। इस सोने की तलवार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।

गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार है। यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को करोडों रुपए का चढ़ावा हर वर्ष आता है। हैदराबाद के एक व्यापारी ने सोमवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ भेंट की।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद के व्यवसायी MS प्रसाद ने वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी दान की है। प्रसाद ने यह तलवार रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को प्रसाद के रूप में सौंपा है। टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि तलवार का वजन 5 किलो है जो 2 किलो सोने और 3 किलो चांदी से तैयार की गई है।