देश में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्ली. नए साल के प्रवेश से ठीक पहले जहां उत्तर-भारत के पहाड़ी राज्यों पर जहां बर्फबारी हो रही है वहीं देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा हिमपात की  संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान और बिहार में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में, 26-29 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इस कारण, कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी (दो से तीन इंच), जम्मू-कश्मीर, जोजिला-मिनमर्ग अक्ष के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी और लद्दाख के कुछ स्थानों, खासकर कारगिल-जांस्कर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

राजस्थान में 27-28 दिसंबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 27-29 दिसंबर के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 26-29 दिसंबर के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

पटना के मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बिहार और इसके आसपास बना हुआ है। सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पूर्वी हवा का प्रसार हो रहा है। इसके प्रभाव से रविवार को पटना समेत प्रदेश के अन्य भागों में बादल छाए रहने के साथ मौसम शुष्क बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले बारिश होने के आसार हैं. 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है.

झारखंड के कुछ इलाके में बादल छाए रहने के बाद 28 से 30 के बीच कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. 29 दिसंबर को तेज बारिश हो सकती है जिससे सूबे में सर्दी बढ़ सकती है.