Gold-Silver Price Today: खुशखबरी..! सोने की आसमान छूती कीमतों पर लगा ब्रेक, चांदी के दाम भी फिसले, चेक करें ताजा भाव

वाराणसी. Gold-Silver Price Today: शादी विवाह के सीजन का दौर जारी है। बैंड बाजार बारात वाले इस सीजन के बीच अब सोने की कीमतों में कमी आई है। यूपी के वाराणसी में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 350 रुपये की कमी आई। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 26 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 350 रुपये टूटकर 66400 रुपये हो गया। वहीं 25 अप्रैल को इसकी कीमत 66750 रुपये थी। इसके पहले 24 अप्रैल को इसका भाव 66300 रुपये था। वहीं 23 अप्रैल को इसकी कीमत 67700 रुपये थी। इसके पहले 22 अप्रैल को इसका भाव 68200 रुपये था। वहीं 21 अप्रैल को इसकी कीमत 68300 रुपये थी। 20 अप्रैल को भी इसका यही भाव था।

390 रुपये लुढ़का 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 22 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 390 रुपये फिसला। जिसके बाद इसकी कीमत 71710 रुपये हो गई। इसके पहले 24 अप्रैल को इसका भाव 72100 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह ने बताया की अप्रैल महीने में अब सोने की कीमतों में थोड़ी कमी का दौर देखने को मिल रहा है। आगे इसकी कीमतें थोड़ी और फिसल सकती है।

चांदी 400 रुपये फिसला

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में फिर कमी आई। चांदी 400 रुपये टूटकर 82500 रुपये प्रति किलो हो गया। इसके पहले 25 अप्रैल को इसकी कीमत 82900 रुपये हो गई। वहीं 24 अप्रैल को इसका भाव 83000 रुपये था। इसके पहले 23 अप्रैल को इसकी कीमत 85500 रुपये थी। वहीं 22 अप्रैल को इसका भाव 86500 रुपये था। 21,20,19 और 18 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी। इसके पहले 17 अप्रैल को इसका भाव 87000 रुपये था।

इन्हें भी पढ़िए – Gold-Silver Price Today: शादी-विवाह की भरी सीजन में सोने-चांदी की दामों में आई भारी गिरावट, जानिए 1 ग्राम, 10 ग्राम और 100 ग्राम Gold की ताजा रेट, खरीदने के पहले इन बातों का रखें ध्यान-

Romance Video: आम्रपाली और निरहुआ का बेहद रोमांटिक Video Song, देखते ही मन में फूल खिलने लग जाएगा.!

ऐसा भी भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग हैं जिसे देख सोए हुए अरमान जाग उठती हैं, आप भी देखिए VIDEO

Ration Card New Rules: राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई 2024 से लागू हो रही नए नियम, जानिए नए नियम में क्या कुछ हैं…