Gold Price Today: सोना सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 नवंबर 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 62,120 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 76,200 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

चांदी की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने के कारोबार में नकारात्मक रुख रहा. दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपये कम थी.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,992 डॉलर प्रति औंस रहा, वहीं चांदी 23.65 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49% घटकर 22,873 करोड़ रुपये

बता दें कि भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसदी घटकर 22,873.19 करोड़ रुपये (2,74.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया. जेम्स एंड ज्वैलरी एक्पोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) के निर्यात में पिछले महीने 32.70 प्रतिशत की गिरावट हुई। इनका निर्यात घटकर 10,495.06 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,594.49 करोड़ रुपये था.