Lok Sabha Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बता दिया, कहां से लड़ेंगे चुनाव; आसनसोल से ठुकराया था BJP का टिकट

Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और भोजपुरी फिल्मों के गायक-अभिनेता पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किसी पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे या फिर निर्दलीय ही राजनीति के मैदान में उतरेंगे। पवन सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “‘माता गुरुतरा भूमेरू’ अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था, कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी’’

आसनसोल से ठुकराई उम्मीदवारी

बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। पवन सिंह ने हालांकि आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया था। पवन सिंह की उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया था और आरोप लगाया था कि उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर असभ्य बातें कही गयी थीं। भाजपा ने पवन सिंह को अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, जो आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद हैं।

एनडीए ने उपेन्द्र कुशवाहा को दी ये सीट

बिहार में भाजपा का जनता दल (यूनाईटेड), पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के साथ गठबंधन है। इस गठबंधन में सीटों के तालमेल के तहत काराकाट सीट रालोमो के खाते में गई है। खुद उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से जद (यू) के महाबली सिंह ने जीत दर्ज की थी। महागठबंधन ने सीटों के तालमेल के तहत यह सीट भाकपा (माले) को दी है।

इन्हें भी पढ़िए – Lok Sabha Election: अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो इन 12 दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी कर सकेंगे वोट

Lok Sabha Election: बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला मौका

Lok Sabha Election: आजादी के बाद से इन लोकसभा सीटों पर सिर्फ मुस्लिम प्रत्याशी को ही मिली जीत, देखें लिस्ट

Accident: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, ट्रक ने साइड से मारी टक्कर; बीजेपी को बताया जिम्मेदार