PM आवास… नाराज कलेक्टर ने किया 5 को निलंबित..1 की होगी जांच..!

अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौषल द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर, बतौली एवं लुण्ड्रा में स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत सचिव, करारोपण अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों को 31 दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देष दिए गए। उन्होंने आवास निर्माण हेतु ईट, गिट्टी, रेत, सीमेंट, छड़, आदि सामग्रियों की उपलब्धता एवं दर की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को उचित दर पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने निर्देषित किया है। उन्होंने कुछ स्थानों पर निर्माण सामग्री की कमी तथा अधिक दर पर उपलब्धता की षिकायत को दृष्टिगत रखते हुए इन जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समन्वय कर पर्याप्त मात्रा में निर्माण सामग्री उचित दर पर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

 

कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हर्रा टिकरा के सचिव रवि गोस्वामी एवं ग्राम पंचायत सरईटिकरा के सचिव शिव नारायण राजवाड़े, लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत रवई ग्राम पंचायत के सचिव शालिक राम, डूमरडीह पंचायत के सचिव भूरन राम एवं आसनडीह के पंचायत सचिव श्याम गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्वीकृति संबंधी दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही बरतने पर अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत करेया के सचिव के विरूद्व विभागीय जांच कराने के निर्देष दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 में अम्बिकापुर जनपद के कुल 72 ग्राम पंचायतों में 4 हजार 51 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में बतौली जनपद अंतर्गत आने वाले 36 ग्राम पंचायतों में 2 हजार 728 तथा लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत आने वाले 69 ग्राम पंचायतों में 5 हजार 7 आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर द्वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वीकृत आवासों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण समय-सीमा में सुनिष्चित करने निर्देषित किया गया है।