श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा… महिला की मौत.. दो दर्जन से ज्यादा घायल

सोनभद्र.. जिले के चकरिया गांव में स्थित अमिला देवी मंदिर के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई.. इस हादसे में शैल कुमारी देवी (63) की मौत हो गई.. वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए.. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्ताल भेजवाया.. सीएमएस डॉ. पीबी गौतम की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है..

जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा दस बजे कूरा कला गांव निवासी अभय नारायण सिंह अपने परिवार एवं गांव के कुछ लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर अमिला देवी के दरबार में पूजन-अर्चन करने के लिए जा रहे थे.. श्रद्धालु मंदिर से करीब दो किमी पहले पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई…

दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दो दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालु मदद की गुहार लगाने लगे.. राहगीरों ने घायलों की मदद करने के साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी… लेकिन जंगली क्षेत्र होने के चलते एंबुलेंस घंटे भर बाद पहुंची.. तब तक घायल चीखते-चिल्लाते रहे। 

चकरिया चौकी इंचार्ज धमेंद्र सिंह ने एंबुलेंस से घायल शैल कुमारी देवी (63), शारदा देवी (35), विजय कुमार (32), प्रबल सिंह (10), जीतू (12), कल्पना देवी (35), रोहित रंजन सिंह (20), सोनिया देवी (30), पारसनाथ सिंह (65), चंद्रभान सिंह (30), आदित्य (11), किरण सिंह (30), दीपिका (26), सीता (8), अश्वनी सिंह (10), रेखा (35), आर्यन सिंह (12), निरंजन सिंह (30), बबीता देवी (32), उदल सिंह (35), अभय नारायण सिंह (19),  चंद्रावती देवी (50), चालक शिव पूजन (50) को जिला अस्पताल भेजवाया। 

जिला अस्पताल में डॉक्टर ने शैल कुमारी देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया.. शेष घायलों ने खुद का उपचार आसपास के निजी क्लीनिकों में कराया.. सीएमएस डॉ. पीबी गौतम का कहना है कि फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.. कोन थानाध्यक्ष अरविंद यादव का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है…