COVID-19 Update : स्कूल खुलते ही बड़ा कोरोना विस्फोट, महामारी की चपेट में आए बच्चे, 28 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

देश के लगभग सभी राज्यों में कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच तेलंगाना से एक बुरी खबर आई है। तेलंगाना के खम्मम जिले में एक सरकारी स्कूल के अंदर 28 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं। रविवार को जैसे ही इस खबर का पता चला, सभी माता-पिता स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से उनके बच्चों को घर भेजने की मांग की। वहीं, इस घटना के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने फैसला किया है कि स्कूल के सभी बच्चों, स्टाफ और सभी शिक्षकों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस स्कूल में 575 बच्चे हैं।

मामला सामने आने के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर बात की और कोरोना वायरस से संक्रमित छात्राओं की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पॉजिटिव छात्राओं को अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। आपको बता दें कि रविवार को पूरे तेलंगाना में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 103 नए केस रिकॉर्ड किए गए थे।