बीजेपी नेता और भतीजे की हत्या, हमलावरों ने काटे दोनों के हाथ पैर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में एक स्थानीय बीजेपी नेता और उनके भतीजे की कथित तौर पर संपत्ति बंटवारे के विवाद में हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिक आर्येन्द्र सिंह ऊर्फ बब्लू (48) और उनका भतीजा गौरव ऊर्फ भोले (20) गुरुवार रात चिचैटा अलीपुर गांव से इस्लामनगर जा रहे थे, तभी घात लगाये बैठे इसी गांव के रहने वाले सुभाष, नन्हे, आशीष व कुछ अन्य व्यक्तियों ने एक वाहन से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने मौके से भागने से पहले धारदार हथियार से उनके हाथ और पैर काट दिए।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए बरेली ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। आर्येन्द्र भारतीय जनता पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के ‘डिविजनल’ प्रमुख थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि आर्येंन्द्र 6 साल की आयु में दातागंज स्थित अपने ननिहाल रहने चले गए थे, जहां रह कर पढ़ाई की थी और फिर सेना में नौकरी की थी। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक की संपत्ति इस्लामनगर थाना क्षेत्र में है, जिस पर उनके चाचा ने कब्जा कर रखा था।

शर्मा ने बताया कि अपनी संपत्ति पर कब्जे की वजह से आर्येन्द्र का अपने चाचा से अक्सर झगड़ा होता रहता था। उन्होंने बताया कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में वे दोनों प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट आरक्षित हो जाने के कारण दोनों ने अपने-अपने समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जिसमें पूर्व सैनिक का प्रत्याशी चुनाव जीत गया। इसे लेकर उनके बीच रंजिश और बढ़ गई थी। SSP ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।