भारत में लगेगा लॉकडाउन.? आया जवाब

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है। इस बीच हर किसी के मन में पहला सवाल यही आ रहा है कि क्या फिर से लॉकडाउन लगेगा? इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।