सरकार ने लिया बड़ा फैसला.. आज से नहीं चलेंगे डीजल-पेट्रोल वाले जेनरेटर..

नई दिल्ली। राजधानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लेवल को कम करने के लिए राज्य सरकार ने एक के बाद एक बडें फैसले ले रही हैं। कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन साइट पर नियमों में बदलाव के बाद अब दिल्ली सरकार ने जेनरेटर सेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया।

पर्यावरण मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने डीज़ल/ पेट्रोल/ केरोसीन से चलने वाले सभी जेनरेटर सेट पर गुरुवार से प्रतिबंध लगाया है।

सर्दी की दस्तक से पहले ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही दिल्ली में सांस लेना दूभर हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इतना खराब हो गया है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आंखों में जलन हो रही है।