दिल्ली मे थमा चुनाव प्रचार, अब मतदाताओ की बारी।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चल रहा तूफानी प्रचार अभियान सोमवार शाम थम गया। अब नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के भविष्य का फैसला मतदाता 4 दिसंबर को करेंगे। सत्तर सीटों के लिए पिछले एक महीने से चल रहा चुनाव प्रचार अभियान सोमवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। हालांकि आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों व नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दीं।

पार्टियों के दिग्गजों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां व पदयात्राएं कीं। इससे पहले कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो रैलियां की। भाजपा के लिए मोदी ने छह रैलियां रखीं थीं। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती, जदयू नेता नीतीश कुमार,और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।