बड़ा झटका! डीजल 90 रुपये के पार, पेट्रोल 102 रुपये के करीब; जानें अपने शहर का भाव

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के रेट में इजाफा किया गया है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 90 रुपये लीटर के पार हो गया। वहीं पेट्रोल 102 रुपये के करीब पहुंच गया। बता दें कि इस समय देश के सभी शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।

कल पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। बुधवार को कीमतें स्थिर रखी गई थीं। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतें 20 पैसे बढ़ाई गई थीं। वहीं, डीजल 25 पैसा महंगा हुआ था।

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव

दिल्ली पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर

मुंबई पेट्रोल 107.95 रुपये और डीजल 97.84 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई पेट्रोल 99.58 रुपये और डीजल 94.74 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता पेट्रोल 102.47 रुपये और डीजल 93.27 रुपये प्रति लीटर

4 दिन में डीजल के दाम 4 बार बढ़े

देश भर में बीते 4 दिन में डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी की गई है। भारतीय तेल कंपनियों ने हाल ही में 24 सितंबर को 20 पैसे जबकि 26 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं, कल लगातार तीसरे दिन यानी 28 सितंबर को फिर भाव में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।