Corona Update : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार.. 24 घंटों में 8392 नए केस … जानिए राज्यों का हाल

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. आज से देश में लॉकडाउन के पांचवें चरण की शुरुआत होने जा रही है. आज से शुरू होने वाले अनलॉक-1 से पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए केस मिले जबकि कोरोना की वजह से 230 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 534 हो गई है. शनिवार को को कोरोना के 8380 नए केस मिले थे. जबकि 193 मरीजों की जान गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में कोरोना के अब 93,322 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,394 मरीजों की मौत हो गई है.. और 91,818 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.