संगीतकार वाजिद खान का निधन.. टूट गई साजिद-वाजिद की जोड़ी

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है. वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है. दोनों भाईयों की जोड़ी बॉलीवुड में साजिद-वाजिद के नाम से जानी जाती है. वाजिद के निधन की वजह उनकी किडनी में समस्या बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है.. कि वाजिद खान कोरोना से संक्रमित थे.

उनके परिवार की ओर से बीबीसी को बताया गया है, ‘वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे.. और उनका दो साल पहले ट्रांस्पलांट हुआ था. उनके गले में इंफेक्शन था. वे चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती थे. अभी उनकी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है.

साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया. 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एलबम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घटा’, ‘चुपके से कोई’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गानों में संगीत दिया है.