छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा.. अगर मुझे आलाकमान इस्तीफा देने को कहें तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा। मुझे पद का मोह नहीं है, जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं। उन्हें प्रदेश और प्रदेश के विकास दिक्कत है।

ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और भूपेश बघेल सीएम की रेस में सबसे आगे थे.. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। जिसके बाद सरगुज़ा संभाग के समर्थकों में टीएस सिंहदेव को सीएम नहीं बनाने से नाराजगी थी।

जिसके बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के ढाई-ढाई साल के कार्यकाल की बात सामने आती रहती है। जिसपर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे है। उन्हें प्रदेश और प्रदेश के विकास में दिक्कत है।