बुलबुल तूफ़ान की चपेट में आई..मछुआरों से भरी नाव.. 4 शव बरामद, 5 लापता

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भारतीय तटरक्षक बल और NDRF के चक्रवात बुलबुल के कारण मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने से मौसुनी द्वीप से लापता 9 मछुआरों में से 4 के शव बरामद कर लिये हैं. नाव शनिवार को द्वीप से 50 मीटर दूर समुद्र में चक्रवात बुलबुल की चपेट में आ गयी थी. चक्रवात ने गंगा सागर, दक्षिण 24 परगना और खेपुपारा क्षेत्र के बीच पहली दस्तक थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव में 13 मछुआरे सवार थे..जिनमें से चार तैरकर सुरक्षित लौट आए. बाकी नौ मछुआरों में से चार के शव मिले हैं और बाकियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

हादसे के बाद से तटरक्षक बल और NDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. पश्चिम बंगाल में शनिवार आधी रात को दस्तक देने के बाद चक्रवात ‘बुलबुल’ उत्तर-पूर्व में सुंदरबन नदी मुख से होता हुआ बांग्लादेश की ओर बढ़ गया.