संसद में BJP सांसद का बयान.. महिला को आतंकवादी कहना, महात्मा गांधी की हत्या से भी ज्यादा बदतर

नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र में BJP के सांसद निशिकांत दूबे ने महात्मा गांधी से जुड़ा एक ऐसा बयान दिया है जो फिर BJP के लिए मुसीबत बन सकता है.

मध्य प्रदेश के भोपाल से BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने संबंधी बयान पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.

इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी की. निशिकांत ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक महिला को आतंकवादी कहना, सदन के सदस्य को आतंकवादी कहना यह महात्मा गांधी की हत्या से भी ज्यादा बदतर है.

बता दें गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी. उन्‍होंने ट्वीट किया था. आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्‍त. यह भारतीय संसद के इतिहास का सबसे दुखद दिन है.