ये कैसा मिड-डे-मील : एक बाल्टी पानी में 1 लीटर दूध मिलाकर बांट दिया 85 बच्चों को.. एक सस्पेंड

सोनभद्र. जिले के चोपन ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामना आया है. यहां 1 लीटर दूध को 1 बाल्टी पानी में डालकर 85 बच्चों में बांटने का आरोप है. इस लापरवाही के बाद शिक्षामित्र को सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल बुधवार को बच्चों को खिचड़ी और दूध देना था. लेकिन दूध देते समय 1 बाल्टी पानी में 1 लीटर दूध मिलाया गया और उसे 85 बच्चों को बांट दिया गया. बाद में जब अधिकारियों तक सूचना पहुंची तो दोबारा बच्चों को दूध बांटा गया. इसके बाद अधिकारियों ने मिड डे मील के शिक्षामित्र को सस्पेंड कर दिया.

स्कूल की रसोईया फूलवंती ने बताया कि उसे 1 ही लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था और उसने उसे 1 बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को दे दिया. वहीं दूसरी तरफ मौके पर जांच में पहुंचे एबीएसए गोरखनाथ पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो गलती शिक्षामित्र की लगती है और उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है. हम पूरे तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे.