कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर को मिली FDA की मंजूरी.. 12 साल से अधिक उम्र वाले को मिलेगी दवा

अमेरिका। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के Food and Drug Administration ने कोविड-19 के इलाज के लिए ड्रग रेमडेसिविर को मंजूरी दे दिया है।

खास बात है कि यह दावा मरीज के बीमारियों से उबरने के समय को औसत पांच दिनों तक कम कर देती हैं। यही दवा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी कोरोना संक्रमित होने के बाद दिया गया था।

यह दवा शरीर के अंदर मौजूद वायरस के ऐसे पदार्थ को रोकने का काम करती है, जो वायरस को अपनी नई कॉपी तैयार करने में मदद करता है। रेमडेसिविर को मरीज को देने से पहले कुछ टेस्ट की जरूरत होगी।

इस दवा के लेबल पर यह साफ लिखा हुआ है कि इसे मलेरिया की दवा Hydroxychloroquine के साथ न दिया जाए। क्योंकि इससे दवा के प्रभाव पर असर पड़ेगा।

 इस दवा को लेने वाले मरीज की उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए।