छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने युवा महोत्सव का होगा आयोजन!

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है.

आगामी दिनों शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्राँगण में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के खादय एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेष सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत की गरिमामयी उपस्थिति में आगामी 8 नवंबर को किया जायेगा.

इस संबंध में बीईओ नरेंद्र सिन्हा ने बताया की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विकसित करने एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने हेतु आयोजित इस महोत्सव को लेकर सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है और ग्राम-पंचायतों को सूचना दे दी गई है ताकि इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले सके.

उन्होंने बताया कि 11 बजे से आयोजित इस एक दिवसीय महोत्सव में लोकनृत्य लोकगीत एकांकी नाटक शास्त्रीय गायन, सितार, बाँसुरी, तबला वीणा मृदंगम हारमोनियम गिटार वादन मणिपुरी ओडिशी भरतनाट्यम कत्थक कुचिपुड़ी नृत्य, तात्कालिक भाषण समेत रॉक बैंड पारंपरिक वेशभूषा फूड फेस्टिवल चित्रकला आदि कार्यक्रम आयोजित होने है जिसमे 15 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भाग ले सकते है.

इस महोत्सव में भाग लेने के लिये प्रतिभागी खँड शिक्षाधिकारी कार्यालय एवं सचिव ग्राम पंचायत से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते है.