चुनाव बहिष्कार का ऐलान…नेताओं के खोखले वालों से गुस्साए ग्रामीण, कभी महाराज पानी में उतर किए थे जल सत्याग्रह.. और आज क्या कह रहे, सुनिए…!

Ambikapur News: लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान एक दिन बाद यानी की मंगलवार 7 मई को होना हैं। लेकिन, इसी बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर सामने निकलकर सामने आ रहा हैं। जहां के फूल नहीं होने से ग्रामीण अपने दिनचर्या जीवन जीने के लिए असहाय महसूस कर रहे हैं। यही वजह हैं कि, आगामी 7 मई को होने वाली तीसरे चरण का मतदान का बहिष्कार ग्रामीण ने कर दिया हैं। पूरा मामला लवाईडीह गांव का हैं।

दरअसल, सरगुजा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम लवाईडीह गांव बसा हुआ हैं। जहां के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट नही देने का मन बना लिया हैं। इस गांव में कई दशक गुजर गए बावजूद इसके 50 घरों के जीवन मे आज तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विधायक हो या जिला प्रशासन उपलब्ध नहीं कराया पाया। यही वजह हैं कि, ग्रामीणों ने 7 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार कर दिया हैं।

ग्रामीण अजीत लाकड़ा ने बताया कि, लव लवाईडीह दोनों तरफ से नदियों से घिरा हुआ गांव हैं। जिसमें हम फंसे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, इसी नदी को नाव के जरिए पार करते हुए एक लड़की की डूब कर मौत हो गई थी, तब तत्कालीन विधायक चिंतामणि महाराज नदी पर पुल बनाने के लिए जल सत्याग्रह किए थे। लेकिन, आज तक फूल नहीं बना। अजीत आगे बताते हैं कि, हमारी मांग हैं कि इस नदी पर पुल बने। और और हम आगामी लोकसभा चुनाव को बहिष्कार कर रहे हैं। हम वोट उसी नेता को देंगे जो हमारे लिए फूल बनाएंगे।

इधर, 17/07/2018 को तत्कालीन लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज व सरगुजा लोकसभा से भाजपा सांसद प्रत्याशी ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जल सत्याग्रह किया था। लेकिन, आज तक इन ग्रामीणों का समस्या को समाधान नही कर पाए। जिसको लेकर भाजपा से सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से सवाल किया गया। तब उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, पहली बार विधायक बना और उसके बाद सामरी का विधायक बन गया था। उसके बाद मेरी कोई जवाबदारी नही थी कि, क्या हुआ या नही हुआ। लेकिन, जो बाद में विधायक बने उनकी जिम्मेदारी थी और उन्हें ध्यान देना था। मगर इस बार सांसद के रूप में जनता मुझे चुनती हैं, तो इसका जानकारी जरूर लूंगा।

बहरहाल, इस गांव में 50 घर और 150 मतदाता हैं। इन ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर राजनैतिक पार्टियां हो या जिले के जिम्मेदार अधिकारी किसी ने ध्यान नही दिया और अब चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया हैं। अब देखना होगा कि, इस गांव के ग्रामीण मतदान करते हैं या किसी तरह का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए -आधी रात निरहुआ को देख जागे एक्ट्रेस Aamrapali Dubey के अरमान, नाईटी पहन किया पलंगतोड़ रोमांस, आप भी देखिए VIDEO

नकली मसाला गैंग का भंडाफोड़, ऐसी-ऐसी चीजें करते थे इस्तेमाल सुनकर आ जाएगी उल्टी

Gold Price Today: सोना खरीदने का अच्छा मौका, अक्षय तृतीया से पहले ₹3300 सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम की कीमत

दूल्हे को साली के साथ डांस करता देख दुल्हन भी स्टेज पर किसी और के साथ लगी नाचने, Video वायरल