गये तो थे मायूस होकर.. मगर लौटे तो उत्साहित दिखे.. कलेक्टर धावड़े ने दिए कैम्पेनिग करने के निर्देश!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगो के लंबित मुआवजा प्रकरण को लेकर आज राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव ने किसानों के साथ कलेक्टोरेट पहुँचकर कलेक्टर से मुलाकात की..और कलेक्टर को किसानों कि समस्याओ से अवगत कराया..जिसके बाद कलेक्टर ने 15 दिनों के अंदर लम्बित मुआवजा प्रकरणों का निपटारा करने का आश्वासन देते हुए..तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों दिशा निर्देश दिए है..

बता दे कि जिले में आधा दर्जन ऐसे सिंचाई परियोजनाए बनाई गई थी..जिसमे प्रभावित किसानों को मुआवजे की राशि नही मिल पायी है..जिनमे रामचन्द्रपुर ब्लाक के कनहर नदी पर बन रहे अमवार डेम से ग्राम झारा, त्रिशूली,सेमरव,पुष्कर,कमेश्वरनगर,वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम गिरवानी में निर्मित कोसमा डेम,बलरामपुर ब्लाक में निर्मित खुटपली पाली व्यपवर्तन जलाशय ,तुर्रा पानी जलाशय,मानिकपुर जलाशय शामिल है..जिसके मुआवजे को लेकर लम्बे समय प्रकरण लम्बित है..

वही कलेक्टर श्याम धावड़े ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए..15 दिनों के अंदर सिंचाई परियोजनाओ के लंबित प्रकरणों का निपटारा करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर मुआवजा बटवारा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है..जिससे किसान उत्साहित नजर आए..