तेंदूपत्ता तोड़ रही दो महिलाओं को हाथियों ने कुचला..दर्दनाक मौत..

अम्बिकापुर – तेंदु पत्ता तोड़ने निकली 2 महिलाओं को हाथी ने कुचला, महिलाए जंगल की ओर तेंदु पत्ता तोड़ने निकली थी , पास के क्षेत्र में 21 हाथियों का झुण्ड विचरण कर रहा था.. इस दौरान महिलाए हाथियों के पानी पीने के स्थान पर पहुच गई थी..और इसी दौरान महिलाए हाथियों की चपेट में आ गई और हाथियों ने बेरहमी से कुचलकर महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया..  तेंदु पत्ता तोड़ने गई दोनों महिलाओं की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है, दोनों महिलाओं के शव को सीतापुर ले आया गया है..कल मृतकों के शव का पीएम के बाद बाकी फार्मेल्टी की जायेगी, वही इस घटना के बाद अभी उस क्षेत्र के तेंदु पत्ता फड़ को भी बन्द कर दिया है..

गौरतलब है की सरगुजा में हाथियों के आतंक से ग्रामीण जीवन बुरी तरह प्रभावित है और यहाँ हाथियों के चपेट में आने से इंसानी जान जाना आम बात हो चुकी है…हाथी इंसानों को बरहमी से मारते है और वन विभाग मुआवजा देकर उनकी मौत की कीमत चुका देता है और सरकार मुआवजे की आड़ में खुद को निर्दोष बताती है..