जोगी ने कहा… चार सौ करोड़ की जमीन बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष कुछ भी करेंगे

 

अम्बिकापुर- अम्बिकापुर के सद्भावना ग्राम तकिया में आयोजित उर्स के धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने पहुचे अजीत जोगी ने स्थानीय सर्किट हाउस में फटाफट न्यूज रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा  कि.. वैसे तो मै कुछ नेताओं के बारे में टिप्पणी नहीं करता, लेकिन आपने पूछा है तो बताना पडेगा..जिसके बाद उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि.. नेता प्रतिपक्ष अपनी 400 करोड की 33 एकड़ जमीन बचाने के लिए जो बनेगा वो करेंगे ही..400 करोड़ कोई कम राशि तो नहीं है ना..गौरतलब है की लोक सुराज के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री उदयपुर के बासेन गाँव के समाधान शिविर में पहुचे थे..इस दौरान विधान सभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव भी कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर सीएम के बगल कुर्सी पर नजर आये थे.. जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने लोक सुराज कार्यक्रम पर सवालिया निशान लगाते हुए कई सवाल खड़े किये थे..

विमान का किराया पटाता हूँ…जोगी

छत्तीसगढ़ की राजनीति में परस्पर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले अजीत जोगी और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव पिछले दिनों छ.ग.शासन के विमान से अम्बिकापुर आ चुके है..लेकिन छ.ग.शासन का विमान उपयोग किये जाने के मामले में श्री जोगी का अपना तर्क है..जोगी के मुताबिक़ ये तो शासन के नियम में है की कौन विमान का उपयोग कर सकता है..ये किसी की निजी संपत्ति तो है नहीं है..विमान के उपयोग के लिए सूची बनी हुई है जिसका जिसका नाम है वो उसका उपयोग कर सकता है..और जो उसका निर्धारित किराया है वो भी हम दे देते है..

वीडियो में देखिये क्या कहा आजीत जोगी ने –