कलेक्टर हटाओ जिला बचाओ का नारा हुआ बुलन्द..पीडब्ल्यूडी के EE के पक्ष में आये कर्मचारी संगठन..दी आंदोलन की चेतावनी!..

कांकेर..कलेक्टर के एक चौहान पर पीडब्ल्यू के ईई ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है..और इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.. जिले के कर्मचारी संगठनों ने इस मामले को लेकर विधायक शिशुपाल सोरी से कलेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है..और कर्मचारी संगठनोंं नेे ऐसाा नहीं होनें पर 3 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है!..

दरअसल 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के गढ़िया महोत्सव में शामिल होने पहुँचे थे..इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कारी योजनाओं पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया था.. और इसी दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाये गए ग्रीनरूम को ठीक ढंग से नही बनाये जाने की बात कहते हुए..कलेक्टर केएल चौहान ने पीडब्ल्यूडी के ईई डी राम को खरी खोंटी सुनाई थी..जिसके बाद यह मामला अब मसले में तब्दील हो गया है..और पीडब्ल्यूडी के ईई के पक्ष में कर्मचारी संगठन एकजुट होकर कलेक्टर भगाओ जिला बचाओ का नारा बुलंद कर रहे है..यही नही कर्मचारियों ने कलेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कांकेर के कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी को ज्ञापन भी सौंपा है..