दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय महिला ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न…


सीतापुर(अनिल उपाध्याय)। खेल युवा कल्याण विभाग एवं खँड शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण महिला खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ।

ग्राम पंचायत चलता के स्व के के सिंह स्मृति खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति की अध्यक्ष स्नेहा सिंह ने इस ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली उन महिलाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है जो प्रतिभावान तो है पर उन्हें मौका नही मिल पाता है।

उन्होंने इस आयोजन में शामिल महिला प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है आप सभी अच्छे खेल का प्रदर्शन करें ताकि आपको आगे जाकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सके।

इस प्रतियोगिता के दौरान खेले गए व्हालीबाल मैच में पहला स्थान शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सीतापुर,दूसरा स्थान हायर सेकंडरी स्कूल भुषु,तृतीय स्थान हायर सेकंडरी स्कूल गेरसा ने प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान हाईस्कूल केरजु,दूसरा हायर सेकंडरी स्कूल भुषु,तीसरा स्थान हायर सेकंडरी स्कूल पेटला,तीरंदाजी में पहला स्थान पूजा तिर्की सीतापुर,दूसरा स्थान कविता गेरसा तीसरा स्थान सरोज केरजु ने प्राप्त किया।

एथलेटिक्स 100 मीटर में पहला अमीषा रानी,दूसरा करीना,200 मीटर में पहला सुजीता पैंकरा दूसरा केवरा एवं 400 मीटर में पहला शर्मिला एवं दूसरा स्थान बिना ने प्राप्त किया।लंबी कूद में पहला स्थान रोशनी बड़ा दूसरा मालती यादव,ऊँची कूद में पहला तनुजा दूसरा सरोज,गोलाफेंक में पहला प्रतिमा एक्का,दूसरा नीलिमा तिग्गा ने प्राप्त किया।

तवा फेंक में पहला अमीषा रानी दूसरा स्थान प्रतिमा एक्का,भाला फेंक में पहला स्थान मुस्कान मिंज,दूसरा केवरा रही।हॉकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अलबिना एवं सीमा पेटला तथा करीना गेरसा का चयन किया गया।

इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद तिलक बेहरा अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल के दो पहलू है एक जीतता है तो दूसरा हारता है।खिलाड़ी को कभी भी हार से घबराना नही चाहिए क्योंकि हार में ही भविष्य की जीत छुपी होती है।क्योकि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती है जो खिलाड़ी थोड़े अंतराल से हार का सामना किया है निश्चित कल वह जीत हासिल करेगा।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष शांति देवी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए जितने वाले को शुभकामनाएं एवं हारने वाले खिलाड़ी को निरंतर अभ्यास करने की बात कही।बीईओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की में छुपी खेल प्रतिभा को सामने लाना है ताकि वो यहाँ अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके और खेल के बदौलत चयनित होकर आगे भी अपना प्रदर्शन कर सके।

उनहाने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में पहला एवं दूसरा स्थान हासिल करने वाली सभी खिलाड़ियों को आगामी 26 अक्टूबर को जिला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।अंत मे विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष समेत मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता पिछड़ा वर्ग ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने शील्ड एवं मेडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिवभरोष बेक एवं आभार प्रदर्शन बीईओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने किया।इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी, रचना सोनी, डी एस सिंह प्राचार्य प्रतापगढ़ सभी सीएसी पीटीआई समेत खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।