नहीं थम रहा हाथियों का आतंक.. इस बार शिक्षक को बेहरहमी से कुचला.. दो दिन में जा चुकी है दो जान!

सूरजपुर. जिले के ओड़गी ब्लॉक के दूर वनांचल क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरु घासीदास नेशनल पार्क की तरफ से आए दो दर्जन से भी ज्यादा हाथियों ने क्षेत्र में उत्पात मचाया हुआ है.. बीते दिन एक बुजुर्ग अपने खेत मे हाथियों को भगाने गया हुआ था. तो दंतैल हाथियों ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था.. उससे पहले एक दल ने एक व्यक्ति के घर को बुरी तरह से तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिससे उसका पूरा परिवार बेघर हो गया. ऐसे ही हाथियों में एक और घटना को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक़, बीते शाम एक हाथियों के दल ने पासाल निवासी एक शिक्षक को कुचल दिया..जिससे शिक्षक की मौत हो गई.. बताया जा रहा है बीते शाम करीब 7 बजे विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, उम्र 45 वर्ष..जो पेशे से एक शिक्षक हैं.. कुछ लोगों के साथ हाथियों को भगाने के लिए खेत तरफ गए हुए थे.. और पटाख़े जला रहे थे. तभी हाथी अचानक उनको दौड़ाने लगे. इस दौरान शिक्षक हाथियों की चपेट में आ गया. जिसे हाथियों ने बेहरहमी कुचल दिया और उनकी मौत हो गई..बाकी अन्य लोग भागने में सफल हो गए..

नीचे पढ़िए बीते दिन की घटना..