नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र…सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक 17 मई के बाद आयोजित करने ..तेंदूपत्ता खरीदी के सम्बंध में होने वाली थी बैठक…

अम्बिकापुर  नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने मुख्य सचिव छ.ग. शासन को पत्र लिखकर कहा है कि 17 एवं 18 मई 2018 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का का छ.ग. दौरा प्रस्तावित है। जिसके लिये पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं के आव्हान पर राजनैतिक परंपरानुसार विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं, रैलियों इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। किन्तु सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के इस दौरे से परेशान हो गई है कहा जाये तो डर गई है और शायद यही कारण है कि 17 मई को सरपंचों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक एवं तेन्दूपत्ता फड़ की खरीदी भी निश्चित किया गया है, ताकि लोग जनसभा में सम्मिलित न हो सकें। 2018 में भी 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ऐसा हुआ था और कार्यक्रम रद्द करने पर शासन द्वारा बैठक भी रद्द कर दी गई थी, यह स्वस्थ्य राजनीति का परिचायक नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य शासन की इस कार्यवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि, कहीं न कहीं यह कार्यवाही राजनैतिक विद्वेषवश कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को प्रभावित करने का प्रयास है,जो कि स्वस्थ्य स्थापित परंपराओं के विरूध्द है। प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों में कांग्रेस समर्थित व पार्टी से जुड़े लोगों की संख्या काफी है। दिनांक 17 मई 2018 को सरगुजा संभाग के सरपंचों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आहूत किये जाने से आयोजित कार्यक्रम निश्चित रूप से प्रभावित होगा। अतः इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुये, तत्काल दिनांक 17.05.2018 को सरगुजा संभाग में प्रस्तावित सरपंचों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को निरस्त करते हुये, सुविधानुसार किसी अन्य दिवस आयोजित किये जाने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है…