दिव्यांग मतदान केंद्र में श्री सुखनंदन सिंह ने डाला पहला वोट.. मुख्यालय बैकुंठपुर में पहली बार बना है ऐसा केन्द्र

बैकुंठपुर.. लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों का विश्वास बढता जा रहा है. अब लोग स्वस्फूर्त मतदान के लिए घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ मे तीसरे चरण के लिए सात लोकसभा मे मतदान जारी है. इस दौरान कई रोचक और प्रेरणादायी तस्वीर निकलकर सामने आ रही है. कहीं कोई वयोवृद्ध मतदान के लिए केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं तो कही दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकल रहे हैं…

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित मतदान केंद्र में आज सुबह दिव्यांग सुखनंदन सिंह आत्मज हीरासिंह ने उत्साह के साथ पहला वोट डाला.श्री सुखनंदन सिंह ने बताया कि जब उसे यह पता चला कि इस केंद्र को दिव्यांग केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है. तो वो सुबह 6 बजे मतदान केंद्र में पहुंच गए. यहां की तैयारियां और शासन द्वारा मुहैया सुविधाओं को देखकर श्री सुखनंदन बेहद प्रसन्न है. दिव्यांगजनो को प्रोत्साहित करने के लिए सुखनंदन ने निर्वाचन प्रक्रिया के बेहतरीन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को अपनी तरफ से बधाई दी और लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाता बंधुओं से मतदान की अपील की ..गौरतलब है कि यह मतदान केंद्र क्रमांक 108 बैकुंठपुर-2, शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में स्थापित किया गया है।